Wednesday, March 31, 2010

आंसू

आंसू पलकों की सीपियोंमें छुपा हुआ एक अनमोल मोती है।
इसका का मानव जीवन में बहुत महत्व है।
आंसू किसीका स्वागत करते समय भी झलकते हैं और जुदाई के समय भी कुछ बोल जाते हैं।
आंसू समाधान से भी बहते हैं और संताप से भी

आंसू की भाषा समझने के लिये उसकी कीमत जान लेनी चाहिये।
वे किसी महाकाव्य की प्रेरणा भी बन सकते हैं।
बडे बडे प्रबंध लिखके भी आंसू का महत्व बयान नहीं किया जा सकता जो एक बूंद में सब कुछ कहे जाते हैं।
आंसू की एक बूंद में मानव जीवन का सारा सार समाया हुआ हैं।

No comments:

Post a Comment